छुट्टी के दिन
छुट्टी के दिन
हुई गर्मियां पड़ी छुट्टियाँ
कूलर पंखे संग बीता दिन !
लम्बी तान उठे देर से
बीता छुट्टी का पहला दिन !!
सूर्य देव हुए बहुत मेहरबां
मई शुरू में जून के दिन !
पसीने में तर मानस सारा
घर पर बीता पहला दिन !!
गलियां सूनी चौबारे सूने
पक्षी प्यासे पानी बिन !
दोस्त सभी घरों में बैठे
बीता सुस्ती में पहला दिन !!
सूरज ! थोडा रहम करो अब
गर्मी कर दो थोडा कम !
छुट्टियों का मजा लेने दो
मस्ती में गुजरें छुट्टी के दिन !!
... अनहद
No comments:
Post a Comment